पीएम मोदी तीन अक्तूबर को करेंगे अटल टनल का लोकार्पण

नई दिल्ली,28 सितंबर (आरएनएस)। हिमाचल व देश के लिए अति महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने टनल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने वाले अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों की सूची भी मांगनी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केलांग में रुकने का कार्यक्रम अब रद्द हो गया है। क्योंकि रात में किसी आपात स्थिति में बचाव कार्य में मुश्किल आ सकती थी, ऐसे में अब कार्यक्रम को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 अक्तूबर सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री सासे हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से बीआरओ के गेस्ट हाउस में 10 मिनट रुकेंगे के बाद मनाली की तरफ खुलने वाले टनल के साउथ पोर्टल पर टनल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम टनल से होते हुए लाहौल में पडऩे वाले उत्तरी पोर्टल की तरफ पहुंचेंगे। इस दौरान वह रुककर टनल का निरीक्षण भी कर सकते हैं। उत्तरी पोर्टल पर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए एक पर्यटन स्थल का प्रधानमंत्री अवलोकन करेंगे। इसके बाद यहां से वह सिस्सू जाएंगे और लोगों से रूबरू होंगे। बताया गया कि इसके बाद पीएम मोदी वापस सोलंगनाला आएंगे और यहां पर पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों व कुछ स्थानीय नेताओं को संबोधित करेंगे। क्योंकि कोविड-19 के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में 200 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है ऐसे में प्रदेश सरकार प्रदेश के निगम-बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में जाने की इजाजत नहीं देगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। सोलंगनाला से प्रधानमंत्री वापस सासे से आएंगे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टनल को बनाने का सपना पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने ही देखा था और उन्होंने ही साल 2000 में लाहौल जाकर इसकी घोषणा की थी। इसके बाद जून 2002 में इसकी नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि जब वाजपेयी ने इस टनल की घोषणा की थी उस समय भी वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ मौजूद थे। अब जब यह टनल बनकर तैयार हुई है तो प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी इस टनल का लोकार्पण करने जा रहे हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »