कृषि बिल पर विपक्ष के विरोध के जवाब में सरकार ने लिया निर्णय
0-सरकार ने रबी की फसलों के लिए बढ़ाई एमएसपी
नई दिल्ली,21 सितंबर (आरएनएस)। कृषि विधेयक के विरोध के बीच सरकार ने गेहूं की एमएसपी पर 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का ऐलान कर दिया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह ऐलान किया। कृषि मंत्री ने रबी की 6 फसलों की नई एमएसपी जारी की है। बता दें कि संसद में कृषि के दो विधेयक पास होने के बाद न केवल विपक्ष हमलावर है बल्कि हरियाणा और पंजाब के किसान बड़ी संख्या पर सड़कों पर उतर गए। एमएसपी के बारे में किसानों को आश्वस्त करते हुए पीएम ने कहा था, कि मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं, एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी। हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।
००