देश में जब तक नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री होगा विकास नहीं रूकेगा-मुख्यमंत्री

रायपुर, 28 मई (आरएनएस)। देश में जब तक नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री होगा देश में विकास कभी नहीं रूकेगा। श्री मोदी को रोकने के लिए अब कांग्रेस समेत दस पार्टियों ने हाथ मिला लिया है, लेकिन जिस तरह दशानन ने श्री रामचंद्र पर विजयी हासिल नहीं की। ठीक उसी प्रकार विपक्षी की दस पार्टियों मिलकर भी श्री मोदी को हरा नहीं पायेंगे।
उक्त बातें मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह में विकास यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी जिस जोशखरोस से इस सभा में जनसैलाब आया है इसे देखकर लगता है कि पूरा जांजगीर जिला यहां मौजूद है। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी, आंधी-तूफान व बारिश यहां के कार्यकर्ताओं व किसानों को रोक नहीं सकती है। यहां मौजूद लोगों के जोशखरोस व जनसैलाब मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के जोशखरोस को वे सलाम करते है। डा. सिंह ने आगे कहा कि मैं मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं। बुजुर्ग माता गर्मी में सड़क पर खड़ी होकर मुझे आशीर्वाद दे रही है। सभी ने विकास यात्रा का अभिनंदन व स्वागत किया है। यह विकास यात्रा विश्वास यात्रा में बदलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 15 साल तक उन्हें अवसर दिया। 15 साल पहले 2002-03 में छग कहां था। यहां भय व आतंक का माहौल था। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी छग विकास में अग्रणी हुआ। केन्द्र में विराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चार साल में ऐसी कई योजनाएं लायी जिससे गिनने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री पहुंचता है तो देश में अलग परिवर्तन होता है और विकास का दौर शुरू होता है। डा. सिंह ने कहा कि जब तक नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे देश में विकास नहीं रूकेगा। लेकिन इस विकास व श्री मोदी को रोकने के लिए अब विपक्ष की दस पार्टियां एकजुट हो गई है। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि जिस तरह से दशानन ने भगवान श्रीरामचंद्र पर जीत हासिल नहीं की। ठीक उसी प्रकार दस पार्टियां मिलकर बना दशानन भी श्री मोदी को हरा नहीं पायेंगे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »