दक्षिण भारत की पहली किसान रेल दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन पहुँची
0-उत्तर रेलवे ने इस रेलगाड़ी को रिसीव कर इससे आने वाले किसानों का स्वागत किया
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की पहली किसान रेल को 09 सितम्बर, 2020 को आंध्र प्रदेश के अनन्तपुर से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया था। टमाटर, केले, संतरे, पपीते, तरबूज और आमों से लदी 10 डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी 2150 किलोमीटर की दूरी लगभग 40 घंटे में तय करके आज नई दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पहुँची। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आदर्श नगर स्टेशन पर इस रेलगाड़ी को रिसीव किया तथा इससे आये किसानों का स्वागत किया।
उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि दक्षिण भारत से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जोडऩे वाली यह पहली किसान रेल है। भारतीय रेलवे ने ग्रामीणों और किसानों की कृषि उपज को बडे बाजारों तक पहुँचाने के उददेश्य से किसान रेल शुरू की है ताकि किसानों को उपज का वाजिब मूल्य मिल सके। किसान रेल यह सुनिश्चित करेगी की कृषि उपज देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुँच सके। अनंतपुर आंध्र प्रदेश का तेजी से विकसित होता फलों का केन्द्र है। इस जिले में उत्पादित होने वाले 58 लाख मीट्रिक टन फल और सब्जियों का 80त्न से अधिक अन्य राज्यों के बाजारों, विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के बाजारों को भेजा जाता है। पहले यह उपज सड़क यातायात से ले जायी जा रही थी जिसमें न केवल अधिक समय लग रहा था बल्कि मार्ग में उपज के खराब हो जाने का नुकसान भी किसानों को उठाना पड़ रहा था। रेलवे द्वारा कृषि उपज को सुरक्षित, भरोसेमंद और द्रुतगामी यातायात सुविधा उपलब्ध होने से न केवल किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा बल्कि इससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी। यह किसान रेल अनन्तपुर तथा दिल्ली के बीच किसानों के लिए एक तीव्र परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगी तथा इससे किसान लाभान्वित होंगें ।
००