संसद की रक्षा मामलों की समिति के सामने पेश हुए सीडीएस बिपिन रावत

नई दिल्ली,11 सितंबर (आरएनएस)। लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे गतिरोध के बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (ष्टष्ठस्) बिपिन रावत शुक्रवार को संसद की रक्षा मामलों की समिति के सामने पेश हुए। हालांकि बैठक का आधिकारिक एजेंडा ‘सैन्य बलों के लिए राशन के सामान और वर्दी का प्रावधान और इसकी गुणवत्ता की निगरानी, विशेषकर सीमा क्षेत्रों में’ है, लेकिन कुछ सदस्यों ने कहा कि वह लद्दाख की स्थिति का मुद्दा भी उठाएंगे।
पवार और राहुल हुए शामिल
संसद की रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष बीजेपी नेता जोएल ओरांव हैं। समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में जो सदस्य शामिल हुए उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद इस समिति में नामित किए जाने के बाद से राहुल गांधी संभवत: पहली बार इसकी बैठक में शामिल हुए हैं। इससे पहले दिन में पवार ने संवाददाताओं से कहा था कि वह लद्दाख में एलएसी पर स्थिति को लेकर सदस्यों के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण देने के लिए कहेंगे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »