देश कोरोना की गर्त में जा रहा – मोदी जी मोर को दाना चुगा रहे : सुरजेवाला

New Delhi..07/09/2020(Rns).. जैसे… जैसे… रोम जल रहा था – नीरो बंसी बजा रहा वैसे ही…देश कोरोना की गर्त में जा रहा – मोदी जी मोर को दाना चुगा रहे 24 मार्च, 2020 को मोदी ने कहा था, ‘‘महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था। कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे।’’ 166 दिन बाद भी समूचे देश में ‘कोरोना महामारी की महाभारत’ छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, पर मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं। कोरोना से युद्ध तो जारी है, पर सेनापति नदारद हैं। कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार पूरी तरह निकम्मी व नाकारा साबित हुई है। महामारी की विभीषिका में भाजपा ने देश के लोगों को अपने हाल पर बेहाल छोड़ दिया है।  भारत आज दुनिया की ‘कोरोना कैपिटल’ बन गया है। आज समूचे देश में कोरोना महामारी के संक्रमण में भारत दुनिया में अब दूसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 90,633 केस आए हैं। अमेरिका व ब्राजील में इसके आधे केस भी नहीं व दुनिया के और देशों में 24 घंटे में दस हजार से ज्यादा केस नहीं।कोरोना से जुड़े छः महत्वपूर्ण तथ्य जानिए:-1. प्रतिदिन कुल कोरोना संक्रमण में – दुनिया में भारत पहले नंबर पर (90,802 संक्रमण)।2. प्रतिदिन कोरोना मृत्यु दर में – दुनिया में भारत पहले नंबर पर (1,016 मृत्यु प्रतिदिन)।3. कोरोना संक्रमण डबल होने की दर में – दुनिया में भारत पहले नंबर पर (29 दिन में डबल)। 4. कुल कोरोना संक्रमित मामलों में – दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (42,04,614 संक्रमण)।5. सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों में – दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (8,82,542 संक्रमण)।6. कोरोना से हुई कुल मौतों में – दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर (71,642 मृत्यु)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »