May 20, 2018
लूट-आगजनी का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 20 मई (आरएनएस)। बीजापुर जिला पुलिस ने लूट, बलवा, आगजनी के आरोपी नक्सली महरू वेक्को को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा व केरिपु 199 बटा0 के डिप्टी कमाण्डेट नीरज कुमार मीणा के में संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिग तथा फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु ग्राम टिंडोडी, धुसावड़, कर्रेमरका की ओर रवाना हुयी थी। ग्राम टिंडोडी के जंगल में पुलिस पार्टी को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम पान्ता उर्फ महरू वेक्को बताया, जो नक्सली संगठन में डीएकेएमएस में सक्रिय सदस्य है।