भारत में पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए: हर्षवर्धन

नई दिल्ली,29 अगस्त (आरएनएस)। कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार कोउच्च स्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 20वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मंत्री ने केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न समन्वित प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि, केवल 0.29 फीसदी कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं। 1.93 फीसदी आईसीयू में और 2.88 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। वहीं, बैठक में एम्पावर्ड ग्रुप एक के अध्यक्ष ने कहा कि, भारत बायोटेक का वैक्सीन जायडस कैडिला के साथ साथ द्वितीय चरण के परीक्षण में है, जो वायरल डीएनए पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पहले से ही तीसरे चरण के परीक्षण में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को संसद सदस्यों और विधान सभा सत्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) विकसित करने के निर्देश दिए जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल और निवारक उपाय शामिल हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »