देश में 31.32 लाख के पार हुए कोरोना मरीज, मृतकों का आंकड़ा 57 हजार पार

0-पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 73 हजार से ज्यादा मामले, 1012 की मौत
नई दिल्ली,24 अगस्त (आरएनएस)। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 73,832 नए मामले सामने आए और 1012 लोगों की कोराना से मौत हो गई है। इस कारण अब देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31.32 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ 58 हजार के करीब हैं।
सोमवार को शाम सात बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73,832 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31,32,073 हो गई है, जिनमें से 7,11,577 सक्रीय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं देश में खुश खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 72,118 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,61,952 हो गई है। वहीं पिछले एक दिन में 1012 लोगों की मौत होने से देश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 57,988 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी जिन सक्रीय मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, उनकी दर 22.88 प्रतिश्त है। देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »