May 19, 2018
9 साल की बच्ची से रेप, आजीवन कारावास
भिलाई, 19 मई (आरएनएस)। 9 साल की बच्ची को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले को न्यायालय ने मौत तक जेल में रहने की सजा सुनाई। आरोपी ने बच्ची से करीब दो साल पहले अपने ही घर में दुष्कर्म किया था। प्रकरण के मुताबिक छावनी थाना क्षेत्र में 14 मई 2016 की रात करीब 8 बजे दीपक पिता विश्वनाथ चौहान ने अपने घर के पास रहने वाली 9 साल की बच्ची को घर पर बुलाकर उसे डराने के बाद दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को दी। बाद में बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। छावनी पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में विचारण के लिए प्रस्तुत किया।