अब गजेन्द्र सिंह शेखावत हुए कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली,20 अगस्त (आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये। चिकित्सकों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ”अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से पृथक-वास में रहने और कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ”आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें। ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य नेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जैसे बड़े नाम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
००