August 17, 2020
कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमला; सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद
0-एक एसपीओ भी शहीद
श्रीनगर,17 अगस्त (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक नाके पर आज सुबह सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
००