May 13, 2018
शहर में फि र घुसा भालू, मचा हड़कंप
अंबिकापुर13 मई (आरएनएस)। सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर शहर के महामाया मंदिर रोड समलाया के पास फिर आ घुसा जंगली भालू।शहर में भालू के घुस आने की खबर शहर में आग की तरह फैली जिसके बाद लोगो मे हड़कंप मच गया है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कलेक्टर ,एसपी ,डीएफओ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ,कर्मी।चल रहा भालू को ट्रेंकुलाइज करने का काम।मौके पर ट्रेंकुलाइज स्पेसलिस्ट पशुचिकित्सक् डॉ सीके मिश्रा भी पहुँचे। भालू को किया गया ट्रेंकुलाइज।डॉ मिश्रा ने किया ट्रेंकुलाइज।मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई है।