सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी के बाद अब बस्तर में इंटरनेट सुविधा का भी बिछेगा जाल-डा. रमन सिंह

रायपुर, 14 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विकास यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को बस्तर संभाग के कोण्डागांव, कांकेर एवं नारायणपुर के प्रवास पर है। कोण्डागांव में आज सुबह प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि बस्तर में रेल, सड़क, एयर कनेक्टविटी के बाद राज्य सरकार अब इंटरनेट का भी जाल बिछाएगी। पूरे बस्तर में सड़कों के जाल के साथ ही इंटरनेट सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 50 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान 30 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें बिजली से संबंधित सुविधाओं के लिए ऊर्जा विभाग के लगभग 2000 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। भारत नेट परियोजना के तहत 2500 करोड़ रुपए के कार्य भी शुरू किए जाएंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के 12 लाख किसानों को 1700 करोड़ रुपए के धान बोनस और 120 करोड़ रूपए की चना प्रोत्साहन राशि सहित 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग 700 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 लाख 60 हजार परिवारों को आबादी पट्टों और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शनों का भी वितरण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा पहले चरण में प्रदेश के 62 विधान सभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। प्रथम चरण में 53 आम समाओं, 39 स्थानों पर स्वागत सभाओं और 16 स्थानों पर रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »