May 15, 2018
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु का आज रायपुर प्रवास
रायपुर, 15 मई (आरएनएस)। देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु 16 मई को एक दिवसीय रायपुर प्रवास पर रहेंगे। वे दिल्ली से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से रवाना होकर सुबह 9.20 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुचेंगे। वे यहां से रवाना होकर सुबह 9.50 बजे साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंच कर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे यहां से रवाना होकर 11.55 बजे विमानतल पहुंचेंगे तथा यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।