राजस्थान सरकार गिराने में केंद्रीय मंत्री शामिल: सुरजेवाला

0-पायलट गुट के दो विधायक कांग्रेस से निलंबित
नई दिल्ली,17 जुलाई (आरएनएस)। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों की निष्ठा खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पायलट गुट के दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और केंद्रीय मंत्री सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं।
सुरजेवाला ने भंवर शर्मा, संजय जैन के बीच बातचीत सुनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता लूटने की फिराक में है। भाजपा प्रजातंत्र का चीरहरण करना चाहती है। मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा ने षड्यंत्र रचा। लेकिन इस बार भाजपा ने गलत प्रांत चुन लिया। सुरजेवाला ने बताया कि पायलट गुट के दो विधायकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि भंवर लाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कई राज्य की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कल शाम दो ऑडियो टेप सामने आए। जिसमें भंवर शर्मा, संजय जैन की बातचीत सामने आई है। इसमें भंवर बोल रहे हैं कि अमाउंट की बात हो गई है। इसके जवाब में संजय जैन ने कहा कि हां साहब को बता दिया है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान सरकार और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) से एफआईआर दर्ज करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हैं क्योंकि अब बहुत सारे सबूत सामने आ चुके हैं। मैं मांग करता हूं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करके टेप की जांच शुरू की जानी चाहिए। यदि यह संदेह है कि वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं, तो उनके खिलाफ एक वारंट जारी कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि हम यह भी मांग करते हैं कि कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए। यह भी जांच की जानी चाहिए कि विधायकों को रिश्वत देने के लिए किसने काले धन की व्यवस्था की और किसे रिश्वत दी गई। सचिन पायलट को आगे आकर भाजपा को विधायकों की सूची उपलब्ध कराने के आरोपों पर अपना पक्ष सार्वजनिक तौर पर रखना चाहिए।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »