देश में कोराना से मरने वालों की संख्या 20 हजार पार
0-देश में 7.23 लाख के पार हुए कोरोना मरीज
नई दिल्ली,07 जुलाई (आरएनएस)। भारत में कोविड-19 के 25,818 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार शाम को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,23,231 पहुंच गए। वहीं 508 और लोगों की मौत होने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 20,201 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवे दिन देश में 25,818 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मंगलवार शाम सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,23,231 पर पहुंच गई है। इनमें से अभी तक 4,41,757 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,61,177 लोगों का इलाज जारी है। मंत्रालय के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में जिन 508 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है।
कोरोना परीक्षण का आंकड़ा एक करोड़ के पार
देशभर में कोरोना परीक्षण का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर लिया गया है। यह परिणाम देश भर में 1,115 परीक्षण प्रयोगशालाओं के निरंतर विस्तार के नेटवर्क के कारण संभव हुआ है। मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,757 हो गई है। सक्रिय मामलों की तुलना में 1,80,390 से अधिक ठीक होने वाले मामले हैं। भारत में मरीजों के ठीक होने की दर 61.13 फीसदी हो गई है।
एक दिन में 2.41 लाख से ज्यादा कोरोना जांच
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में छह जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,02,11,092 है। जिनमें से 2,41,430 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
दिल्ली में हालात लगातार बेहतर
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन संक्रमित मरीजों में से 72 हजार से ज्यादा ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राजधानी में संक्रमण के मरीज भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन बीते 20 दिनों से यहां हालात लगातार बेहतर हो रहे हैं।
72 रेल कर्मचारी, परिजन और पूर्व कर्मचारी संक्रमित
रेलवे से जुड़े 872 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रेलवे में काम करने वाले कर्माचारी, उनके परीजन और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य और पश्चिम रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों और सेवानिवृत्त कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 86 की मौत हो चुकी है। रेलवे के अनुसर सभी मरीजों को पश्चिमी रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे अप्रैल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल के रूप में घोषित किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि कुल मामलों में से 559 मध्य रेलवे से और 313 पश्चिमी रेलवे से दर्ज किए गए थे।
दुनिया में 1.17 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 40 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 66 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
००