नकली शराब पीने से 5 लोगों की मृत्यु, 9 अस्पताल में भर्ती
पलक्कड़,20 अक्टूबर (आरएनएस)। केरल के पलक्कड़ जिले के निकट कांजीकोड़ में आदिवासी कॉलोनी में कथित रूप से नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रमण (52), अय्यपन (55), उनके बेटे अरुण (22), शिवन (54 और उनके भाई मूर्ति (33) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कॉलोनी के निवासी अय्यप्पन और रमन की कल मौत हो गई थी और उन्हें दफनाया जा चुका है। दोनों की आयु 52 वर्ष से अधिक है।
सूत्रों के मुताबिक, नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, शराब पीने वाली तीन महिलाओं समेत 9 लोगों को भी बेचैनी बढऩे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वालयार पुलिस ने कहा है कि हम मौत के सही कारण जानने के लिए रासायनिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
००