सिटी बस -ट्रेलर और पिकअप में भिड़ंत , 4 लोग घायल
बिलासपुर, 05 मई (आरएनएस)। तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार देने से पीछे से आ रही पिकपक वाहन और इसके पीछे चल रहे ट्रेलर ने बस से टकराने से बचने के लिये जैसे ही ओवर टेक किया बस , पिकप , ट्रेलर और दुपहिया वाहन चालक आपस मे टकरा गये । जिससे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।घायलो का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर मे किया गया।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस के पीछे पिकअप वाहन और ट्रेलर आ रहे थे ।बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिए जाने से टक्कर से बचने के लिए जैसे ही पिकअप वहां ओव्हरटैक करना चाहा तो सामने से आ रहे दुपहिया वाहन चालक पीकअप से टकरा गए।टक्कर से बचने के लिए सीधे खेत में उतार दिया। जिससे चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं दुपहिया वाहन चालक भी घायल हो गए ।सभी घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।