आईटीबीपी प्रमुख ने दिल्ली में नए कोराना देखभाल केन्द्र का दौरा किया
नई दिल्ली,26 जून (आरएनएस)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एस एस देशवाल ने शुक्रवार को यहां 10,000 बिस्तरों वाले नए कोविड-19 केन्द्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
आईटीबीपी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी ब्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे। पहले हिस्से में कोविड देखभाल केन्द्र होगा, जिसमें उन रोगियों का इलाज किया जाएगा, जिनमें लक्षण नहीं दिखे हैं। दूसरे हिस्से में लक्षण वाले रोगियों का इलाज किया जाएगा। पहले हिस्से में 90 प्रतिशत जबकि दूसरे हिस्से में 10 प्रतिशत बिस्तर होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईटीबीपी को इस केन्द्र की नोडल एजेंसी बनाया गया है। बुधवार को बल ने इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली। अधिकारियों ने कहा कि देशवाल ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल कर्मियों की एक टीम से बात की। टीम ने देशवाल को केन्द्र में चिकित्सा और प्रशासनिक नियमों से अवगत कराया।
००