देश में तेजी से बढ़ता कोरोना मरीजों का ग्राफ
0-अब तक 4.42 लाख संक्रमित, 14 हजार से ज्यादा मौत
नई दिल्ली,23 जून (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना तकरीबन 15 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 19589
नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 14,077 लोगों की जान गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अभी तक 4,44,871 लोग बीमार हो चुके हैं। इसमें से 1,80,340 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2,50,402 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 14,077 हो गया है। देश के राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों पर गौर करें तो महाराष्ट्र 1,35,796 मामलों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि 62,655 कोरोना मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और इसके बाद तमिलनाडु में 62,087 सबसे अधिक मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 61,807 लोग अभी भी पीडि़त हैं। वहीं, 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6283 लोगों की अब तक मौत हुई है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2909 नए केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 62,655 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 58 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2233 है। एक दिन में 3589 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात दे चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल संक्रमितों में से अभी तक 36 हजार 602 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 23 हजार 820 एक्टिव मामले हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु में 62087 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 794 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में भी बीते दिनों तेजी से मामले बढ़े हैं। प्रदेश में अब तक 18322 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 569 लोगों की जान जा चुकी है।
एक दिन में करीब 11 हजार लोग हुए स्वस्थ
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 19589 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 4,44,871 हो गई। वहीं, 378 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,077 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने की दर में भी सुधार देखा गया और अब तक कुल 2,50,402 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इस प्रकार कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.40 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। मंगलवार सुबह तक जिन 378 लोगों की मौत हुई उनमें से 113 महाराष्ट्र से, 58 दिल्ली से, 37 तमिलनाडु से, 21 गुजरात से, 19 उत्तर प्रदेश से, 14 पश्चिम बंगाल से, नौ हरियाणा से, सात-सात लोग राजस्थान और तेलंगाना से, छह मध्य प्रदेश से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से, तीन जम्मू-कश्मीर से, दो-दो लोग बिहार और पंजाब से तथा एक-एक व्यक्ति छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और झारखंड से था।
देश में एक दिन में की गई 187223 नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 22 जून तक 71,37,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को कुल 1,87,223 नमूनों की जांच की गई।
००