April 14, 2018
तीन एआईजी के नेतृत्व में सैकड़ों एसपीजी जवानों ने संभाला मोर्चा
रायपुर/जगदलपुर, 14 अप्रैल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही घंटे बाद बीजापुर के जांगला पहुँचेंगे और देश को आयुष्मान योजना समर्पित करेंगे। प्रारंभिक रुप से देश के साठ जिलों में यह योजना लैपटॉप का बटन दबाकर पीएम मोदी देश को यह योजना समर्पित कर देंगे। इन साठ जिलों में छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके सभी जिले इस योजना में शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। सुरक्षागत कारणों से यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि कितने एसपीजी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, मगर संकेत है कि इनकी संख्या सैकड़ा पार है।आज जबकि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से उड़ेंगे तो कहीं यह सार्वजनिक हो पाएगा कि कितने एसपीजी जवान जांगला में मौजूद हैं।