देश में 4.13 लाख से पार पहुंचे कोरोना मरीज, 13,294 की मौत

0-पिछले एक दिन में आए 18,040 नए मामले, 346 ने गंवाई जान
नई दिल्ली,21 जून (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 18,040 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,088 हो गई, जिनमें से 346 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 13,294 हो गई।
भारत में पिछले चार दिन से हर दिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को शाम छह बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित 2,29,148 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,70,596 लोगों का उपचार चल रहा है। एक मरीज विदेश चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत बढ़कर करीब 55.48 फीसदी हो गया है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,22,553 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना से चार लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 89 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 47 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार हो चुकी है। 20 जून की देर शाम तक भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया, जहां चार लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गए।
दिल्ली में एक दिन में 3630 नए मामले, 77 मौतें
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है। पिछले एक के दौरान दिल्ली में 3,630 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 77 हो गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या बढ्कर 56,746 हो गई है। जबकि यहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 2112 तक जा पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 17,533 कोरोना टेस्ट किए गए। 56,746 संक्रमित व्यक्तियों में से 31,294 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 7,725 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में इस समय कुल 23,340 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। दिल्ली में करीब 20 हजार कोरोना रोगी अपने घरों में ही हैं।
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के तीन जवान संक्रमित
सुकमा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 2 बटालियन के 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही नारायणपुर में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 45वीं बटालियन के भी चार जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
देशभर में 68 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
सरकार की तरफ से कहा गया है कि हर रोज जांचे जा रहे नमूनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 1,90,730 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस प्रकार अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 68,07,226 है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »