एक दिन में 15,249 नए मामले, 400 लोगों की मौत
0-देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3.70 लाख के करीब
नई दिल्ली ,18 जून (आरएनएस)। देशभर में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 15,249 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,69,311 पर पहुंच गई है। वहीं 400 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,303 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,61,424 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,95,542 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ‘अभी तक करीब 53 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले एक दिन में जिन 400 लोगों की मौत हुई है उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27 की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्यप्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
००