देश में एक दिन में आए 15661 नए कोरोना मामले, 439 की मौत
0-अब तक देश में मरने वालों का आंकडा 12 हजार पार
0-तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से देश में 3.58 के पार मामले
नई दिल्ली,17 जून (आरएनएस)। भारत में एक दिन में कोरोना के 15661 नए मामले आने से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,58,752 हो गई है, जिनमें 12,011 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें पिछले एक दिन में मारे गये सर्वाधिक 439 लोग भी शामिल हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार शाम सात बजे तक के आंकड़ो पर गौर की जाए तो देश में कोरोना वायरस तेजी के साथ पावं पसारता जा रहा है, जिसके के कारण पिछले एक दिन में सर्वाधिक 15661 नए मामले और सर्वाधिक 439 लोगों की मौत चिंता का सबब बनी हुई है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12.011 हो गई है। जबकि कुल मामले बढ़कर 3,58,752 पहुंच गये हैं। इनमें 1,56,757 लोगों का इलाज जारी है और 1,89,939 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 53 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
००