June 16, 2020
मानसिक बीमारी के इलाज के लिए बीमा का मामला
0-सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
नई दिल्ली,16 जून (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मानसिक बीमारी के रोगियों के इलाज के लिए बीमा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने भारत सरकार और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है। इस याचिका को वकील गौरव कुमार बंसल ने दायर किया है। याचिका में मांग की गई है कि बीमा कंपनियों को मानसिक बीमारी के रोगियों के इलाज को भी चिकित्सा बीमा के अंतर्गत लाने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं।
००