देश में एक दिन में कोरोना से हुई 406 लोगों की मौत

0-देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3.44 लाख पार, 9926 ने गंवाई जान
नई दिल्ली,16 जून (आरएनएस)। भारत में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,44,594 हो गए। वहीं पिछले एक दिन में 406 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9,926 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में 12,170 नए मामले सामने आए हैं और 406 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,44,594 हो गई है, जिनमें से 1,53,691 सक्रिय मामले हैं, 1,80,934 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,926 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1,80,934 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में यह राहत की खबर है कि अभी तक मरीजों के ठीक होने की दर 52.50 प्रतिशत के करीब है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से सबसे अधिक मौतों के मामलों की सूची में आंठवें नंबर पर है और संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में ही कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं।
महाराष्ट्र में ज्यादा मौतें
आंकड़ों के अनुसार देश में एक में जिन 406 लोगों की जान गई, उनमें से 178 लोग महाराष्ट्र के, 73 दिल्ली के, 44 तमिलनाडु के, 28 गुजरात के, 12 हरियाणा के, 10 पश्चिम बंगाल के, नौ राजस्थान और छह लोग मध्य प्रदेश के थे। वहीं, आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई। वहीं बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,900 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 4,128 लोगों की, गुजरात में 1,505 लोगों की और दिल्ली में 1,400 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 485, मध्यप्रदेश में 465, तमिलनाडु में 479, और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 301, तेलंगाना में 187, हरियाणा में 100, कर्नाटक में 89 ,आंध्र प्रदेश में 88, पंजाब में 71, जम्मू कश्मीर में 62, बिहार में 40, उत्तराखंड में 24 और केरल में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में छह और पुदुचेरी में पांच, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण में भी महाराष्ट्र सबसे आगे
कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1,10,744 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 46,504, दिल्ली में 42,829 , गुजरात में 24,055 , उत्तर प्रदेश में 13,615 , राजस्थान में 12,981, पश्चिम बंगाल में 11,984 और मध्यप्रदेश में 10,935 मामले सामने आए हैं। वहीं, हरियाणा में 7,722, कर्नाटक में 7,213 और बिहार में 6,650 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 6,456 , जम्मू-कश्मीर में 5,220 , तेलंगाना में 5,193 , ओडिशा में 4,055 और असम में 4,158 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,267, केरल में 2,543 , उत्तराखंड में 1,845 और झारखंड में 1,763 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 1,756 , त्रिपुरा में 1,086 , गोवा में 592 , हिमाचल प्रदेश में 556 , मणिपुर में 490, लद्दाख में 555 और चंडीगढ़ में 354 मामले हैं।पुडुचेरी में 202 , नगालैंड में 177, मिजोरम में 117, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 41 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं।
एक दिन में 11,137 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 11,137 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। मसलन अब तक कुल 1,80,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक देश से बाहर चला गया है। रिकवरी दर बढ़कर 52.50 फीसदी के करीब हो गई है, जो इस बात का संकेत है कि आधे से अधिक पॉजिटिव मामले ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी हालत स्थिर है, हालांकि उन्हें अभी भी बुखार है। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शामली में कोरोना से पहली मौत
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। जिले में इस खतरनाक वायरस से मौत का यह पहला मामला है।अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि महिला कस्बा थाना भवन क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी मौत सोमवार को हुई। उन्होंने बताया कि इसी बीच जिले में एक और महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »