(भिलाई)वेदांत नगर एक ही दिन में कई घरों में चोरियां
० पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग
० उतई पुलिस ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन
भिलाई, 16 जून (आरएनएस)। वेदान्त नगर उमरपोटी में एक ही दिन में जूता, साइकिल, मोटर सायकल से पेट्रोल, गमले, नल की टोंटी, बल्ब आदि चोरी हो गई। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस कालोनी के अधिकांश मकान नवनिर्मित हैं। कुछ मकान ऐसे हैं, जहां लोग दिन में नहीं रहते, रात्रि में सुरक्षा के मद्देनजर केवल सोने आते हैं। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चोरी हो गई। जिसकी शिकायत उतई थाने में कर दी गई है। वेदान्त नगर निवासियों ने पुलिस अधीक्षक अजय यादव से क्षेत्र में हो रही चोरियों पर यथाशीघ्र अंकुश लगाने की मांग की है। फिलहाल उतई थाने की ओर से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वहां के निवासियों ने बताया कि चोर रात में तीन बजे के बाद बाईक में आते हैं। और उनकी संख्या दो अधिक होती है। इसके पूर्व वे रात बारह बजे तक कालोनी की खाली जगहों पर बैठकर शराब पीते हैं। और तीन-चार बजने तक इंतजार करते हैं, तत्पश्चात् चोरी को अंजाम देते हैं।
००