देश में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर
0-एक दिन में 12799 नए मामले, 399 लोगों की मौत
नई दिल्ली,15 जून (आरएनएस)। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है, जिसमें एक दिन में 12799 नए मामले आने के बाद सोमवार शाम सात बजे तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,721 हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9528 पहुंच गया है, जिनमें पिछले एक दिन में मारे गये 399 लोग भी शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे तक देश में 9528 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक देश में कुल 3,33,721 कोरोना मरीजों में से 1,53,866 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,70,287 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार 51.07 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12799 नए मामले सामने आए और 399 की मौत हुई है। संक्रमण से एक दिन में मरने वाले 399 लोगों में से 120 लोग महाराष्ट्र से ,56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 14 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12, राजस्थान और हरियाणा में दस-दस लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में पांच लोगों की, जम्मू कश्मीर में चार,तेलंगाना और पुडुचेरी में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश ओर ओडिशा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में बेकाबू कोराना
कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 475 ,मध्य प्रदेश में 459 ,तमिलनाडु में 435 और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 292, तेलंगाना में 185, हरियाणा में 88 ,कर्नाटक में 86 ,आंध्र प्रदेश में 84, पंजाब में 67, जम्मू कश्मीर में 59 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 24 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़ और असम में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है।मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पांच, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण के सर्वाधिक 1,07,958 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 44,661, दिल्ली में, 41,182, गुजरात में 23,544, उत्तर प्रदेश में 13,615 , राजस्थान में 12,694, पश्चिम बंगाल में 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 6,163, जम्मू-कश्मीर में 5,041, तेलंगाना में 4,974, ओडिशा में 3,909 और असम में 4,049 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,140, केरल में 2,461, उत्तराखंड में 1,819 और झारखंड में1,745 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 1,662, त्रिपुरा में 1,076, गोवा में 564, हिमाचल प्रदेश में 518, मणिपुर में 549, लद्दाख और चंडीगढ़ में 352 मामले हैं। पुडुचेरी में 194, नगालैंड में 168, मिजोरम में 112, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2,200 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना के 7,353 टेस्ट हुए जिनमें से 2,224 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलेां की संख्या 41,182 हो चुकी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस से 56 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,327 पहुंच गई। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 24,032 ऐक्टिव पेशंट हैं जबकि 15,823 को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
115519 सैंपल टेस्ट किए गए: आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 15 जून सुबह नौ बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए गए और पिछले 24 घंटे में 1,15,519 सैंपल टेस्ट किए गए। आईसीएमआर ने कहा है कि जिन लोगों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा नेगेटिव आएगी उन्हें आरटी-पीसीआर द्वारा फिर से परीक्षण करवाना होगा। वहीं जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण द्वारा फिर से जांच की आवश्यकता नहीं है।
सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के 29 नए मामले
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब सीआरपीएफ में मरीजों की संख्या 620 हो गई है। 189 सक्रिय मामले हैं और 427 ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार है।
००