April 12, 2018
बालको से एल्युमिनियम लेकर निकली दो ट्रक गायब
कोरबा, 12 अप्रैल (आरएनएस)। एल्युमिनियम लोड ट्रकोंके बीच रास्ते से गायब होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बार बालको संयंत्र से लगभग 63 लाख के एल्युमिनियम लोड कर कलकत्ता के लिए रवाना हुए दो ट्रक गायब हो गए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालक एवं परिचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला पंजीबद्घ किया है। अपराध पंजीबद्घ उपरांत पुलिस गायब हुए एल्युमिनियम लोड ट्रकों की तलाश में जुट गई है।