April 11, 2018
बस्तर की दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युवतियां मिलेंगी प्रधानमंत्री से
जगदलपुर, 11 अपै्रल (आरएनएस)। बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील इलाके के गंगालुर के दो आदिवासी खिलाड़ी युवतियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगें, जो अब आगामी मई माह में फि लिपिंस में होने वाले एशियन साफ् ट बाल चेेंपियनशीप में अरूणा और सुनीता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगंी। इंडियन साफट बाल टीम की सदस्य अरूणा पूनेम ने बताया कि हम दोनों को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी से मिलने का बेसब्री से इंतजार है। संभवत: यह पहला अवसर है, जब बीजापुर की चर्चा नक्सल हिंसा के लिए नहीं बल्कि बीजापुर की बेटियों की उपलब्धियों के लिए, खेलों के लिए हो रही है। इसका श्रेय बीजापुर खेल अकादमी और कोच सोपान करणेवार को जाता है। अगर इनका साथ नहीं मिलता तो शायद ही हमें उपलब्धि हासिल होती।