(नई दिल्ली)देश की जनता कोरोना से परेशान हैं और एनडीए को अपनी सरकार बनाने की पड़ी है : अखिलेश प्रसाद सिंह
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आरएनएस)। गृह मंत्री अमित शाह के डिजिटल चुनावी रैली पर तंज कसते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस नेता ने कई सवाल उठाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने करीब एक घंटा भाषण बिहार चुनाव को लेकर दीया और अमित शाह कहते हैं कि चुनावी शंखनाद नहीं किया है लेकिन भाजपा और एनडीए की फितरत ही बन गई है जहां लोग कोरोना से परेशान है लेकिन इन्हें अपनी सरकार बनाने की लालच दिख रही है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे भाषण में अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, लेकिन अमित शाह जी यह बताएं की 2 साल पहले जेडीयू कांग्रेस के पीठ में छुरा मारकर आरएसएस की गोद में बैठकर बिहार में नई सरकार बनाकर लोगों के द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है। 15 साल के खोखले शासन में इंडिया में बिहार में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है अमित शाह जी जरा बताएं अगर बिहार में एक सुई की कारखाना भी इन लोगों ने लड़ाई हो। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री टीवी पर दो-तीन बार आकर कहा कि इसमें कोई भी राजनीति ना की जाए लेकिन मेरा यह सवाल है बिहार में करोड़ों मजदूर जो वापस बिहार लौट रहे हैं उनकी व्यवस्था वहां की सरकार में कर रही है कि नहीं यह भी बताएं। बिहार में अगर सही रूप से विकास किया जाता तो वहां के लोगों को बाहर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ता लेकिन तब भी इंडिया के नेता कभी भी बिहार में विकास करने की बात करके वहां के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। घर में जो भी योजनाएं चल रही है वह कांग्रेस के ही किस समय की योजना चल रही है । चीनी में बिहार 27त्न पूरे देश में भागीदारी हुआ करती थी अब वनग नहीं मानकर चलें । अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के लोग भाजपा और नीतीश को कभी भी माफ नहीं करेगी। भाजपा तो पूरे देश में विपक्ष को तितर-बितर करने में लगी है विपक्षी दलों के विधायकों को तोडफ़ोड़ करना अब तो भाजपा की फितरत ही बन गई है।
००