(रायपुर) रिसाली जोन की जेई की अवैध वसूली और दुव्र्यवहार से लोग परेशान
रायपुर , 06 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल रिसाली भिलाई जोन की जूनियर इंजीनियर मोनिका आर.नायर से आम उपभोक्ता तंग आ चुके है। लोग उन पर धमकी और दुव्र्यवहार करने के साथ-साथ अवैध वसूली करने का आरोप लगाते है। अभी हाल ही में मरोदा टैंक निवासी राजेन्द्र शुक्ला के घर चेङ्क्षकग करने के बहाने गई और वहां पर सिलाई-कढ़ाई का कार्य कर रही उनकी बेटी मोनिका शुक्ला व उनकी चार सहयोगियों को काम बंद कर देने की धमकी देने लगी। ज्ञात हो कि उस स्थल पर पूर्व में आटा चक्की का संचालन होता था, जिसे बंद हुए लगभग तीन महीने हो गए। उसके व्यावसायिक लाईन को आवासीय में परिवर्तित करने का आवेदन भी दिया गया है। फिर भी मोनिका आर.नायर ने मोनिका शुक्ला को धमकी देते हुए कहा कि मेरी कलम चल गई तो 30-35 हजार में निपट जाओगे। इस पर खूब बहस हो गई और वातावरण अशांत हो गया। रिसाली जोन के कई निवासियों ने भी बताया कि मोनिका आर.नायर शिष्टाचार की भाषा ही नहीं जानती है। पता नहीं वह अपने परिजनों एवं सहकर्मियों से कैसे व्यवहार करती होगी। उनके इस आचरण की शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के कार्यकारी निदेशक से कर दी गई है। जिसकी प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव और चेयरमेन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर को प्रेषित कर दी गई है। इस शिकायत पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रिसाली जोन के सहायक अभियंता आर.के.दानी ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
०००