पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए 9304 मामले

0-देश में 2.17 लाख के नजदीक कोरोना मामले, 6,075 की मौत
नई दिल्ली,04 जून (आरएनएस)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबिक 260 लागों की मौत हो गयी है। इस तरह से देश में गुरुवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,16,919 तथा एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 6,075 हो गई है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार का जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 50, गुजरात में 30, तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई। इसके बाद राजस्थान में छह, आंध्र प्रदेश में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है। इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड में पांच-पाच लोगों की मौत हुई। असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो, मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 30 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।
तेजी से बढ़े 9304 नए मामले
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए चार चरणों के लॉकडाउन बाद अब देश को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर दिया गया है। अनलॉक-1 के तहत कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मसलन कोरोना वायरस के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6075 हो गई है। एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 9,304 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 15 दिनों में दोगुने हुए हॉट-स्पॉट
राजधानी में बीते 15 दिनों में हॉट स्पॉट की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में संक्रमण बढऩे के साथ ही इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ी हैं। 15 दिनों में 85 नए हॉट स्पॉट बढ़ गए हैं। राजधानी में इस समय 158 कंटेनमेंट जोन हैं। केंद्र के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, अधिकांश जगहों पर ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है। दिल्ली में तीसरे लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में लगातार कमी आ रही थी। बीते 18 मई को जब चौथे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया था तो उस समय 73 कंटेनमेंट जोन थे। मगर अब बीते 15 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें रोजाना औसतन 5 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं। यह सभी कंटेनमेंट जोन पूरी तरह सील हैं। यहां किसी भी तरह की गतिविधि की छूट नहीं है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »