June 1, 2020
चतुर्वेदी बने रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव
नईदिल्ली,01 जून (आरएनएस)। मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर. के. चतुर्वेदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय, के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है।
सचिव के पद पर नियुक्त किए जाने से पहले चतुर्वेदी संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में सेवारत थे। वे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण में महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
चतुर्वेदी ने पी राघवेंद्र राव का स्थान लिया है, जो 31 मई को सेवानिवृत हुए हैं।
००