April 9, 2018
जवानों की बस पर नक्सलियों ने किया विस्फ ोट, डीआरजी के 2 जवान शहीद 6 घायल, 3 गंभीर
बीजापुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। जिले मेे चौदह अप्रेल को प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर शासन प्रषासन तैयारी में जुटा हुआ है वहंी पुलिस भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी हुई जिसके चलते सभी क्षेत्रों में गष्त सर्चिंग बढ़ा दी गई है । इसी अभियान के तहत डीआरजी के जवान रोड आपनिंग करते हुए कुटरू से बीजापुर के लिए लौट रहे थे इसी दौरान नैमेड़ से सात किलोमिटर दुर तुमला नाला के पास घात लगाये नक्सलियों ने आईईडी विष्फोट कर जवानों को लेकर आ रही बस को उड़ा दिया इस घटना में डीआरजी के दो जवान शहीद हो गये वहीं छै जवान घायल हो गये हैं जिनमें तीन जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिन्हे बेहतर उपचार के लिए रायपुर के लिए रिफर कर दिया गया है ।