विदेश मंत्रालय के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली,30 मई (आरएनएस)। विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में काम कर रहे कम से कम दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को 14 दिन क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय की विधि शाखा में काम करने वाले एक अधिकारी और केंद्रीय यूरोप प्रभाग के एक सलाहकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय सरकार के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने कर्मचारियों के बीच कोविड-19 के किसी भी मामले से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। ऐसी जानकारी है कि विधि और केंद्रीय यूरोप (सीई) प्रभागों का सैनिटाइजेशन कराया गया है। सीई प्रभाग में लगभग सभी कर्मचारियों के साथ ही विधि शाखा में कई कर्मचारी क्वारंटीन हैं। संक्रमण के दो मामले आने के बाद विदेश मंत्रालय ने अपने सभी कर्मचारियों को संक्रमण के बारे में बताने के लिए दो आंतरिक पत्र भेजे और उन्हें तय दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय सरकार के वंदे भारत मिशन के अग्रिम मोर्चे पर रहा है जिसके तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 50,000 भारतीयों को लाया जा चुका है। उसकी 13 जून तक 1,00,000 और भारतीयों को लाने की कोशिश है। इस कवायद के मद्देनजर विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी काफी देर तक काम कर रहे हैं और अब संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद उन्हें सभी एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय का कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष 16 मार्च से 24 घंटे काम कर रहा है। नियंत्रण कक्ष को 28 मई तक 22,500 से अधिक कॉल्स और 60,000 से अधिक ई-मेल आए हैं। पिछले कुछ दिनों में रायसीना हिल्स के आसपास स्थित विभिन्न मंत्रालयों में काम कर रहे कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में शनिवार सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,73,763 थी जबकि 4,971 लोगों की मौत हुई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »