April 9, 2018
नक्सलियों ने की सरपंच की नृशंस हत्या
सुकमा, 09 अपै्रल(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मुख्यालय में बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में ग्राम बड़े शेट्टी के सरपंच कलमू हुंगा की धारदार हथियार से नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी। घटना को स्माल एक्शन टीम ने अंजाम दिया है।