May 29, 2020
प्रधानमंत्री ने अजीत जोगी के निधन पर शोक प्रकट किया
नईदिल्ली,29 मई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शोक प्रकट किया है। अपने संवेदना संदेश में उन्होंने कहा, अजीत जोगी को जनता की सेवा करने की लालसा थी। इस जुनून के कारण उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की। वह गरीबों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहे। उनके निधन से उन्हें दुख पहुंचा है। शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं। ओम शांति।
००