छत्तीसगढ़ में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 281 पहुंची
0-26 मई को एक दिन में 68 नये मरीज मिले, 07 मरीज डिस्चार्ज भी हुए :
रायपुर, 27 मई (आरएनएस)। लॉकडाउन-4 में छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। 26 मई को एक दिन में 68 नये मरीजों की पहचान की गई, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 281 जा पहुंची है। हालांकि 07 मरीज स्वस्थ भी हुए है जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक दिन में राज्य के 09 जिलों में कुल 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इनमें सर्वाधिक मरीज 27 मुंगेली जिले में मिले है, वहीं अन्य जिलों में क्रमश: 13 बेमेतरा, 12 राजनांदगांव, 06 बालोद, 04 कांकेर, 02-02 जशपुर और बिलासपुर तथा 01-01 बलरामपुर व सूरजपुर जिले में मिले है। हालांकि इस दिन पूर्व में भर्ती हुए कुल 07 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इनमें बालोद के 05 व बलौदाबाजार का 01 मरीज एम्स से एवं कोरबा का 01 मरीज बिलासपुर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में राज्य में अब कुल 281 सक्रिय मरीज है, जिनमें 49 एम्स रायपुर, 70 माना-रायपुर कोविड अस्पताल, 41 कोविड अस्पताल बिलासपुर, 21 कोविड अस्पताल अंबिकापुर, 12 मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं 34 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती है।