April 3, 2018
मुठभेड़ में 16 लाख का इनामी हार्डकोर समेत 3 नक्सली ढेर, महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जगदलपुर, 03 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत महाराष्ट्र के सिरोंचा तहसील में नक्सलियों से हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने 2 महिला समेत 3 वर्दीधारी हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। मारा गया एक दुर्दांत नक्सली सुनील कुलमेथे 16 लाख का ईनामी है। मृत तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।