April 2, 2018
घर के भीतर भभकती आग में जिंदा जल गए ननद भाभी
जांजगीर-चांपा, 02 अप्रैल (आरएनएस)। नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम कटौद में सोमवार की तड़के एक घर में ननद भौजाई जिंदा जल गए। आग किसी ने लगाई है या वे खुद जले हैं। यह सस्पेंस बरकरार है। ग्रामीणों का आरोप है कि अंर्तकलह के कारण घर के मुखिया परमेश्वर केंवट ने अपनी पत्नी और बहन को जिंदा जलाकर भाग निकला है। पुलिस ने भी परमेश्वर की फरारी को देखते हुए उसी पर आशंका व्यक्त की है। फरारी के दौरान उसका फ ोन भी बंद है।