भारत में 85 हजार के पार कोरोना मरीज, अब तक 2752 की मौत

0-पिछले 24 घंटों में कोरोना से 103 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली ,16 मई (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में अब तक संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके 2,752 लोगों में से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, उत्तर प्रदेश में 95, तमिलनाडु में 71 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में 36 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32 लोग जान गंवा चुके हैं। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई। झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि असम में दो लोगों ने जान गंवाई। मंत्रालय के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक शख्स की मौत हुई। मंत्रालय ने बताया कि मरने वाले लोगों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं।
दिल्ली में कोरोना से 129 मौत, 9333 संक्रमित
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 129 हो गई जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहर में बृहस्पतिवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में संक्रमण का सबसे ज्यादा आंकड़ा था। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि शहर में छह और लोगों की जान महामारी के कारण गई है। इसमें कहा गया कि विभिन्न अस्पतालों द्वारा प्राप्त मामलों के विवरण के आधार पर ”डेथ ऑडिट कमेटीÓÓ की रिपोर्ट में हालांकि मौत की संख्या उन मामलों के संदर्भ में है जहां मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 8,895 थे जिनमें 123 लोगों की मौत हो चुकी थी। नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,333 हो गई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »