विकास की दिशा में महासमुंद-गरियाबंद जिलों को लगातार मिल रही अच्छी सफलता : मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर, 28 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के महासमुंद और नवगठित गरियाबंद जिले की विगत लगभग 14 वर्षों की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा है कि जनता के सहयोग से दोनों जिलों को विकास की दिशा में लगातार अच्छी सफलता मिल रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का दोनों जिलों में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने दोनों जिलों की जनता को और वहां के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »