देश में 18985 कोरोना मामले, अब तक 603 की मौत, 3260 हुए ठीक

नई दिल्ली,21 अपै्रल (आरएनएस)। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18985 हो गई है, जिसमें 15,122 सक्रिय हैं, 3260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 603 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से 3,260 लोग देश में ठीक हो चुके हैं, सोमवार को 705 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं आईसीएमआर ने कहा कि रैपिड टेस्ट में एक राज्य सरकार से शिकायत मिली है, इसके नतीजों में सामान्य से ज्यादा अंतर आ रहा है। हम इसको देख रहे हैं। अगले 2 दिन तक राज्य रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल ना करें। आईसीएमआर ने बताया कि भारत में अभी तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए जा चुके हैं, सोमवार को 35,852 नमूनों का परीक्षण किया गया। नियंत्रण क्षेत्रों में रोकथाम वाली गतिविधियों और क्षेत्रीय निगरानी में 1.24 करोड़ कोरोना योद्धा और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगवाल को बताया कि देश के 61 जिलों में पिछले 114 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।
राज्यों को दिशानिर्देश
मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं कि जब हम कोरोना वायरस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो अन्य सभी सेवाएं प्रदान करने की आवश्यकता होती है, जैसे कि डायलिसिस, एचआईवी/कैंसर उपचार आदि के लिए होना चाहिए। उसी समय आवश्यक संक्रमण प्रबंधन की रोकथाम होनी चाहिए।
देशभर में कोरोना के 4,49,810 टेस्ट किए गए
4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। कल 35,852 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिनमें से 29,776 नमूनों का टेस्ट 201 आईसीएमआर नेटवर्क लैब में और बाकी 6,076 सैंपलों का टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया। देशभर में पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं। कल एक दिन में 705 लोग ठीक हुए हैं यानि 17.48 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं। तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है
दवा कंपनी सिप्ला ने कोरोना से लडऩे के लिए दिए 25 करोड़ रुपये
दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में सरकार का सहयोग करने के लिए 25 करोड़ रुपये दिए हैं। सिप्ला ने शेयर बाजार को बताया कि इस धनराशि में कंपनी के कर्मचारियों से मिला लगभग तीन करोड़ रुपये शामिल है। कंपनी ने कहा कि 25 करोड़ रुपये में नौ करोड़ रुपये पीएम-केयर्स कोष में जमा किए जाएंगे। इसके अलावा आठ करोड़ रुपये विभिन्न राज्य सरकारों को देने की घोषणा की गई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »