देश में अन्न, दवाई व रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार: शाह

0-लॉकडाउन का असर
नई दिल्ली,14 अपै्रल (आरएनएस)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजो का प्रयाप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
शाह ने इसे लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि आज जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लडऩे में एक उदहारण प्रस्तुत किया है। सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन को तीन मई तक बढाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। गृह मंत्री ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीजों की समस्या भी ना हो। शाह ने देश को आश्वस्त किया कि किसी भी देशवासी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुन: आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का प्रयाप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें। सफाईकर्मियों के सहयोग को सराहते हुए शाह ने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »