March 20, 2018
जंगल छोड़ कर आबादी में पहुँच गया भालू ग्रामीणों में दहशत
बिलासपुर, 20 मार्च (आरएनएस)। रतनपुर स्थित ग्राम गढ़वट के अमराई मोहल्ले में सोमवार सुबह 7 बजे भालू आ पहुंचा। भालू को सामने देख कुछ ग्रामीणों में खलबली मच गई।इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन उन्हें मौके पर पहुंचने में 3 घंटे लग गए। क्षेत्र में 11 घंटे तक दहशत का माहौल था।