खबरें अभीतक के संपादक शेखर पांडेय व ब्राम्हण एकता दल के योगेश तिवारी उनकी व उनकी टीम जरूरतमंदों को बांट रही राशन एवं सब्जियाँ!
भिलाई , 03 अप्रैल (आरएनएस) । खबरें अभीतक के संपादक शेखर पांडेय व ब्राह्मण एकता दल के योगेश तिवारी व उनकी टीम के द्वारा आज घासीदास नगर वार्ड 27 मे स्तिथ अटल आवास जहा गरीब मज़दूर रहते है कोरोना वारस के चलते उनकी रोजी रोटी प्रभावित है उन गरीब परिवारों को रासन एवं सब्जियों का वितरण किया गया शेखर पांडेय, योगेश तिवारी, दीपक जायसवाल, रवि मिश्रा, पवन पांडेय, अभिषेक पांडेय, के नेतृत्व में लगातार पांच दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर मदद कर रहे हैं। शेखर पांडेय व योगेश तिवारी ने कहा कि एक प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। जबतक लाक डाउन ख़तम नहीं हो जाता तबतक हम और हमारी टीम के द्वारा गरीबो को हर प्रकार कि मदद दी जाएगी इस कठिन दौर में हम और हमारे साथी लोगों के घरों में चावल दाल और सब्जी पहुंचाने में
लगे हुए है और उन्होंने कहा अगर किसी भी जरूरतमंद को मदद चाहिए तो इस मोबाइल नंबर- 9893351535, 6260794760पर कॉल कर सकते हैं। खबरें अभीतक संपादक शेखर पांडेय और उनकी टीम ने पावर हाउस व खुर्सीपार, वार्ड 27घासीदास नगर के इलाके में भी जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान का वितरण किया। इस दौरान सभी ने कोरोना से बचने जरूरी टिप्स दिए। और कोरोना वारस से ना घबराने कि अपील कि…
०००००