तीन करोड़ बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवाओं को तीन माह का पेंशन एडवांस
नई दिल्ली,28 मार्च (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटने के लिए करीब तीन करोड़ विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को अप्रैल के पहले हफ्ते में तीन माह का पेंशन एडवांस देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत इन्हें अग्रिम पेंशन सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। 60-79 साल वाले बुजुर्गों को अभी 200 रुपये प्रति माह, जबकि 80 साल या उससे ऊपर उम्र वाले बुजुर्गों को हर माह 500 रुपये मिलते हैं। वहीं, 40 से 79 साल की उम्र की विधवाओं को 300 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं, जबकि 80 साल से ऊपर की विधवाओं को हर माह 500 रुपये मिलते हैं। 79 साल की उम्र तक वाले दिव्यांगों को हर माह 300 रुपये, जबकि 80 साल से ज्यादा की उम्र वाले दिव्यांगों को हर माह 500 रुपये दिए जाते हैं।
10 अप्रैल तक मनरेगा कामगारों की मजदूरी दे दी जाएगी। केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल तक मनरेगा कामगारों की लंबित पूरी मजदूरी देने का फैसला किया है। यह मजदूरी 11,499 करोड़ रुपये है। वहीं, 2019 में आठ राज्यों में बाढ़, भूस्खलन, चक्रवात, सूखा से निपटने के लिए 5,751 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मंजूरी दी है।
००