लोगों की एकजुटता और सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन है जनता कफ्र्यू : नायडू
नई दिल्ली,23 मार्च (आरएनएस)। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को आयोजित ‘जनता कर्फ्यू की कामयाबी का जिक्र करते हुए कहा कि यह संकट की घड़ी में लोगों की एकजुटता और सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करता है।
नायडू ने सोमवार को दोपहर दो बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर इसका जिक्र किया। उन्होंने दुनिया भर में फैले घातक कोरोना वायरस से पैदा संकट का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके प्रसार पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही आम लोगों की उल्लेखनीय भूमिका रही है। उन्होंने ‘जनता कर्फ्यू के संदर्भ में कहा कि यह लोगों द्वारा 14 घंटों का स्वैच्छिक कर्फ्यू था। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में डाक्टरों, नर्सों, मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों के योगदान का आभार जताने के लिए रविवार को शाम पांच बजे आयोजित आभार अभिव्यक्ति कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले लोगों द्वारा जताए गए संकल्प को कायम रखने की जरूरत है ताकि कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी मिल सके। नायडू ने कहा कि मौजूदा संकट को देखते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है। इससे लोगों को परेशानी होना स्वाभाविक है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए सख्त कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सदन लोगों से आग्रह करता है कि लोग संकट की इस घड़ी में सहयोग करें, जैसा उन्होंने रविवार को किया था।
००